मधुमेह के कारण डिमेंशिया, गरुड़ कन्द है दवा बढ़िया

मधुमेह (डायबीटीज) पर पंकज अवधिया का साप्ताहिक स्तम्भ

बुधवार 06 जून, 2018

मधुमेह के कारण डिमेंशिया, गरुड़ कन्द है दवा बढ़िया

डायबिटीज के कारण होने वाले डिमेंशिया (Dementia)पर शोध कर रहे कनाडा के एक वैज्ञानिक ने मुझसे परामर्श के लिए समय लिया।

वे कृष्ण भक्त थे और काफी लंबे समय से भारत में रहकर शोध कर रहे थे ।

जब वे मिलने आए तो उन्होंने मुझे एक विशेष प्रकार का कंद दिखाया।

और कहा कि वे इसे हिमालय के जंगलों से लेकर आए है।

यह डायबिटीज के कारण होने वाले डिमेंशिया के लिए बहुत उपयोगी दवा है।

मैंने उस कंद की पहचान गरुड़ कंद के रूप में की।

उन्होंने बताया कि जब वे जंगल से इसे इकट्ठा करते हैं तो इसमें पर्याप्त मात्रा में औषधि गुण होते हैं।

पर वे जब इसकी खेती करते हैं तो ये औषधि गुण समाप्त हो जाते हैं।

जंगल में यह दुर्लभ है और असंख्य रोगियों को लाभ पहुंचाने के लिए इसकी उपलब्धता के लिए जंगल पर निर्भर रहना ठीक नहीं होगा।

इसीलिए इसकी खेती करना चाहते हैं।

मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी मदद करूँगा।

मैंने उनसे भारत के अमूल्य पारंपरिक ज्ञान Traditional Allelopathic Knowledge की सहायता लेने को कहा।

मैंने उन्हें बताया कि अंकुरण के बाद वे इस कंद को तीन प्रकार के वनौषधीय सत्वों से सिंचित करें, हर 7 दिन के बाद।

इन औषधि सत्वों को जंगल में गरुड़ कंद के आसपास उगने वाली प्राकृतिक वनस्पतियों की सहायता से तैयार किया जाता है और एक बार बना लेने पर उन्हें साल भर उपयोग किया जा सकता है।

इनके प्रयोग से कन्द  के औषधीय गुण बने रहेंगे और आपको इसे अपने रोगियों पर आजमाने पर सफलता मिलेगी।

मैंने उन्हें विस्तार से औषधीय सत्वों को बनाने और उन्हें खेत में डालने की विधियां बता दी।

वे लौट गए।

1 साल के बाद उन्होंने फिर मुझसे मिलने का समय लिया और बताया कि मेरे बताए गए उपायों से गरुड़ कंद के औषधीय गुणों में वृद्धि तो हुई है पर पूरी तरह से नहीं।

मैंने इस बार उन्हें तीन और औषधि सत्व के बारे में बताया और कहा कि अब इन छह सत्वों के प्रयोग से उन्हें पूरी सफलता मिल जाएगी।

वे लौट गए और 1 साल के बाद उन्होंने बताया कि अब व्यवसायिक रूप से गरुड़ कंद की खेती कर रहे हैं।

दरअसल जिस गरुड़ कन्द की बात वे कर रहे थे, वह केवल हिमालय में ही नहीं मिलता है बल्कि देश के मैदानी भागों में और यहां तक कि छत्तीसगढ़ में भी मिलता है।

पर यह सच बात है कि यह दुर्लभ है और जैसा कि मैंने पहले बताया कि यह डायबिटीज के कारण होने वाले डिमेंशिया के लिए वरदान है।

इसके अलावा यह बहुत सारे रोगों के लिए भी उपयोगी है।

मस्तिष्क के रोगों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी है।

भविष्य में ऐसा प्रतीत होता है कि देश के दूसरे भागों के किसान भी कनाडा से आये उन वैज्ञानिक महोदय की तरह इसकी व्यवसायिक खेती करेंगे और इसकी बढ़ती मांग की पूर्ति करेंगे।

©  पंकज अवधिया सर्वाधिकार सुरक्षित

यह श्रृंखला पंकज अवधिया के शोध ग्रंथ “My 100,000 cases of Diabetes in 25 years.” पर आधारित है।

परामर्श के लिए समय लेने के लिए ई मेल pankajoudhia@gmail.com

सम्बन्धित वीडियो

https://youtu.be/M2ja5J7LfXM

सम्बन्धित कड़ियाँ

Over 2000 hours Movies on Cancer Prevention and Cure are available at
https://www.youtube.com/user/pankajoudhia

https://www.youtube.com/pankajoudhia23

Academic Contributions at Internet Archive including over 600 hours movies on Chronic Kidney Disease and Over 10000 E-books and movies on Diabetes.
https://archive.org/browse.php?field=subject&mediatype=movies&collection=pankajoudhia

https://archive.org/browse.php?field=subject&mediatype=texts&collection=pankajoudhia_texts

Sam Houston State University's cloud
http://shsu.discoverlife.org/mp/20p?see=I_PAO

Academic Contributions at Ecoport
http://ecoport.org/ep?SearchType=entityContributor&contributorId=1655

Pankaj Oudhia at Google Scholar

https://scholar.google.com/scholar?hl=en&q=%22oudhia%2C+p.%22&btnG=&oq=

https://scholar.google.com/scholar?q=%22pankaj+oudhia%22&btnG=&hl=en&as_sdt=0%2C5

Research References at Ecoport.org

http://ecoport.org/ep?SearchType=reference&Author=oudhia&MaxList=0&AuthorWild=CO


Research on Cancer Management
https://www.flickr.com/photos/pankajoudhia/

Over 5000 Research Notes on Cancer Drug Interactions

https://www.instagram.com/pankaj_oudhia/

And over 50,000 Research Notes (Over 12,000 online so far) in the series titled Pankaj Oudhia on cancer drug interactions through 10 blogs.

http://www.searchblogspot.com/search?q=Pankaj+Oudhia&m=1

Over 1.5 million Audio Research Notes on Oncology, Diabetology, ALS, DMD, SCD etc. available through Audio Bank Project at Medicinal Plant Database and Medicinal Insect Database by Pankaj Oudhia.

https://www.google.co.in/search?q=%22audio+bank+project%22&num=100&filter=0&biw=1093&bih=530

Comments

Popular posts from this blog

Stevia from Raipur, Chhattisgarh: Why you must avoid it?

मधुमेह में सदासुहागन का अविवेकपूर्ण प्रयोग आपके बालों को कर सकता है गायब