Posts

Showing posts from August, 2018

ऐसे मुक्ति मिली सफेद दाग यानि ल्यूकोडर्मा से डायबिटीज़ के रोगी को

मधुमेह (डायबीटीज) पर पंकज अवधिया का साप्ताहिक स्तम्भ बुधवार 15 अगस्त, 2018 ऐसे मुक्ति मिली सफेद दाग यानि ल्यूकोडर्मा से डायबिटीज़ के रोगी को कुछ वर्ष पूर्व मुझसे एक सज्जन मिलने ...

एक ऐसी बूटी दिखाई जिसका लेप हाथ की कलाई में लगाने पर ब्लड शुगर कम होने लगता था

मधुमेह (डायबीटीज) पर पंकज अवधिया का साप्ताहिक स्तम्भ बुधवार 22 अगस्त, 2018 नब्बे के दशक में बस्तर के एक पारम्परिक चिकित्सक ने जंगल भ्रमण के दौरान एक ऐसी बूटी दिखाई जिसका लेप हाथ की कलाई में लगाने पर ब्लड शुगर कम होने लगता था। पर इस प्रक्रिया को शुरू होने में एक घंटा लग जाता था। एक बार ब्लड शुगर कम होने लगता था तो फिर कम होता चला जाता था तेजी से। इतना कम कि रोगी की जान पर बन आती थी। 10 वर्षों के बाद जब मैं कोंकण क्षेत्र के पारंपरिक चिकित्सक से मिला और उन्हें इस बूटी के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि इस विषय में आप का ज्ञान अधूरा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बूटी के बारे में पहले से ही पता है पर वह इसका प्रयोग एक अन्य बूटी के साथ करते हैं जिसके कारण इस बूटी का दोष समाप्त हो जाता है। मैंने अपने अनुभव से जाना कि जब दोनों बूटी को मिलाकर प्रयोग करते हैं तब ब्लड शुगर सुरक्षित सीमा तक ही कम होता है और रोगी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है। आज दोनों ही पारंपरिक चिकित्सक हमारे बीच नहीं है पर उनका बहुमूल्य ज्ञान दस्तावेज के रुप में हमारे बीच है। मैंने अपनी मधुमेह से ...