Posts

Showing posts from 2017

5 साल पहले सफेद मूसली के हर्बल उत्पाद के बारे में जानकारी लेने के लिए हमने आपसे समय लिया था. अब हमने उन उत्पादों को तैयार कर लिया है और हम चाहते हैं कि आप ऐसे सफेद मूसली उत्पादकों के नाम बताएं जो कि हमें जैविक विधि से उगाई गई सफेद मूसली की निरंतर आपूर्ति कर सके.

हर्बल फार्मिंग पर आपके प्रश्न पंकज अवधिया के उत्तर 5 साल पहले सफेद मूसली के हर्बल उत्पाद के बारे में जानकारी लेने के लिए हमने आपसे समय लिया था . अब हमने उन उत्पादों को तैयार कर लिया है और हम चाहते हैं कि आप ऐसे सफेद मूसली उत्पादकों के नाम बताएं जो कि हमें जैविक विधि से उगाई गई सफेद मूसली की निरंतर आपूर्ति कर सके. आपके संदेश के लिए धन्यवाद मुझे यह जानकर खुशी हुई कि आप अपने प्रोजेक्ट में सफल हुए हैं और अब आपको सफेद मूसली की आवश्यकता है. मैं आपको पांच ऐसे बड़े किसानों की सूची दे रहा हूं जो कि मेरे मार्गदर्शन में सफेद मूसली की खेती कर रहे हैं और यह खेती वैदिक खेती है अर्थात इसमें किसी भी प्रकार के कृषि रसायनों का प्रयोग नहीं किया गया है, मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

सफेद मूसली के औषधीय गुण को बढ़ाने के लिए क्या विशेष प्रकार की खेती की जा सकती है? यदि हां, तो इस बारे में विस्तार से बताएं.

हर्बल फार्मिंग पर आपके प्रश्न पंकज अवधिया के उत्तर सफेद मूसली के औषधीय गुण को बढ़ाने के लिए क्या विशेष प्रकार की खेती की जा सकती है? यदि हां, तो इस बारे में विस्तार से बताएं. सफेद मूसली के औषधीय गुण को बढ़ाने के लिए पारंपरिक चिकित्सक नाना प्रकार के हर्बल घोल का प्रयोग करते हैं. इस बारे में मैंने पिछले 25 वर्षों में बहुत सारी जानकारियां एकत्र की है और उन्हें किसानों के खेतों में आजमाया है. इस ज्ञान का उपयोग करके सफेद मूसली के औषधीय गुणों को बढ़ाया जा सकता है और बाजार में इसकी अच्छी कीमत प्राप्त की जा सकती है. आप अगर इस दिशा में मेरी तकनीकी सहायता चाहते हैं तो मैं तैयार हूं. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

हमारे हर्बल एक्सट्रैक्शन प्लांट को लगातार ग्लोरिओसा सुपरबा की आवश्यकता होती है. क्या आप ऐसे विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं की जानकारी दे सकते हैं जो कि बिना बाधा के इसकी आपूर्ति कर सकते हैं.

हर्बल फार्मिंग पर आपके प्रश्न पंकज अवधिया के उत्तर हमारे हर्बल एक्सट्रैक्शन प्लांट को लगातार ग्लोरिओसा सुपरबा की आवश्यकता होती है. क्या आप ऐसे विश्वसनीय आपूर्तिकर्ताओं की जानकारी दे सकते हैं जो कि बिना बाधा के इसकी आपूर्ति कर सकते हैं. आपके संदेश के लिए धन्यवाद. मैं आपको उच्च गुणवत्ता वाली कलिहारी के आपूर्तिकर्ताओं की सूची भेज रहा हूं आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगी मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.

आपके निर्देशानुसार मैंने आपकी फीस जमा करा दी है. शुक्रवार को मैं भोपाल के एयरपोर्ट पर आपको मिलूंगा जहां से हम सीधे ही अपने खेत की ओर चलेंगे. और कोई तैयारी करनी हो तो मुझे आप पहले से बता दें.

हर्बल फार्मिंग पर आपके प्रश्न पंकज अवधिया के उत्तर आपके निर्देशानुसार मैंने आपकी फीस जमा करा दी है. शुक्रवार को मैं भोपाल के एयरपोर्ट पर आपको मिलूंगा जहां से हम सीधे ही अपने खेत की ओर चलेंगे. और कोई तैयारी करनी हो तो मुझे आप पहले से बता दें. आपके संदेश के लिए धन्यवाद. जैसा कि मैंने आप को निर्देशित किया था कि आप साइल टेस्टिंग की सारी रिपोर्ट मुझे भेज दें. कहीं ऐसा न हो कि हमारा पूरा समय साइल टेस्टिंग के लिए सैंपल निकालने में चला जाए. इसके अलावा और कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं है. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है.

क्या आप 3 से 4 महीने की कोई औषधीय फसल बता सकते हैं जिसे मैं अपने खेत में उगा सकूं.

हर्बल फार्मिंग पर आपके प्रश्न पंकज अवधिया के उत्तर क्या आप 3 से 4 महीने की कोई औषधीय फसल बता सकते हैं जिसे मैं अपने खेत में उगा सकूं. आपके संदेश के लिए धन्यवाद. ऐसी 20 से अधिक औषधि फसलें हैं जोकि तीन से चार महीनों में तैयार हो जाती है. आप साइल टेस्टिंग की रिपोर्ट मुझे भेजें और मुहसे रायपुर में आकर मिले तो मैं बेहतर तरीके से आपको तकनीकी मार्गदर्शन दे सकूंगा. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं

मैं स्टीविया की खेती में ठगा गया हूं और मेरे पास बहुत अधिक मात्रा में इस स्टीविया की पत्तियां है पर उसके लिए उपयुक्त बाजार नहीं मिल रहा है. क्या आप स्टीविया की मार्केटिंग में मेरी मदद करेंगे?

हर्बल फार्मिंग पर आपके प्रश्न पंकज अवधिया के उत्तर मैं स्टीविया की खेती में ठगा गया हूं और मेरे पास बहुत अधिक मात्रा में इस स्टीविया की पत्तियां है पर उसके लिए उपयुक्त बाजार नहीं मिल रहा है. क्या आप स्टीविया की मार्केटिंग में मेरी मदद करेंगे? आपको संदेश के लिए धन्यवाद, मैं निश्चित ही इस दिशा में आपकी मदद कर सकता हूं और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खरीददारों से आपको परिचित करवा सकता हूं ताकि आप अपनी सुविधानुसार स्टीविया की मार्केटिंग कर सके. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं